आगरा में बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल

Four people died in bus accident in Agra, eight seriously injured
[email protected] । Aug 11 2017 2:49PM

जनपद में गुरुवार देर रात राजस्थान रोडवेज और निजी बस की आमने सामने की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चों सहित 15 अन्य लोग घायल हो गये।

आगरा। जनपद में गुरुवार देर रात राजस्थान रोडवेज और निजी बस की आमने सामने की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चों सहित 15 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों में आठ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि निजी बस के यात्री कन्नौज से जाहरवीर बाबा, गोगाजी राजस्थान दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब तीन बजे हुई बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि आठ अन्य की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान इंद्रजीत, उनकी पत्नी रिंकी, कल्लू और देवांशी के रूप में हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़