चार युवकों ने नाबालिग लड़की पर ज्वलनशील पदार्थ डाला

[email protected] । Jul 9 2016 3:40PM

राजस्थान में शुक्रवार रात चार अज्ञात युवक एक मकान में सो रही एक नाबालिग लड़की को घसीटकर घर से बाहर ले आए और फिर उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर भाग गये।

जयपुर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के तलवाडा थाना इलाके में शुक्रवार रात चार अज्ञात युवक एक मकान में सो रही एक नाबालिग लड़की को घसीटकर घर से बाहर ले आए और फिर उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर भाग गये। तलवाडा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि अपनी नानी के घर आई पंद्रह साल की लड़की को चार अज्ञात युवक घसीटकर बाहर ले आये और उस पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर भाग गये।

लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि झुलसी लड़की को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। ज्वलनशील पदार्थ से लड़की का सीना, मुंह और हाथ झुलस गये हैं। पुलिस अस्पताल में भर्ती पीड़िता का आज बयान लेकर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। इस संबंध में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़