जालसाजी कर दूसरे के बैंक खाते से 50 लाख अपने खाते में ट्रांसफर कराए, मामला दर्ज

fraud-and-transfer-50-lakh-from-your-bank-account-to-your-account
[email protected] । Jun 13 2019 3:05PM

नोएडा में लगातार बैंक से धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं हाल ही में ताजा मामला सेक्टर 39 से आया जहां इलाहाबाद बैंक की शाखा से एक अज्ञात व्यक्ति ने जालसाजी कर दूसरे व्यक्ति के खाते से 50 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिये।

नोएडा। शहर में इलाहाबाद बैंक की शाखा से एक अज्ञात व्यक्ति ने जालसाजी कर दूसरे व्यक्ति के खाते से 50 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिये। इस वारदात की बैंक मैनेजर ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेक्टर 44 स्थित इलाहाबाद बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने घटना को लेकर थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें: यूपी की कानून-व्यवस्था और जगंल राज में ज्यादा फर्क नहीं रहा: कांग्रेस

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके बैंक में सोनाली सुमन के नाम से खाता है। 7 जून को एक व्यक्ति एक चेक लेकर उनके बैंक में आया और उसने सोनाली सुमन के खाते से कोटक महिंद्रा बैंक के अपने खाते में 50 लाख रुपये आरटीजीएस के द्वारा ट्रांसफर करवाया।

इसे भी पढ़ें: टीवी धारावाहिकों में मनोरंजन के नाम पर जिस्मानी रिश्तों को परोसा जा रहा है

थाना प्रभारी ने बताया कि 10 जून को सोनाली सुमन बैंक पहुंचीं और बताया कि उनके खाते से किसी ने धोखाधड़ी कर पैसे ट्रांसफर कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर 44 स्थित इलाहाबाद बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि जिस चेक के माध्यम से आरटीजीएस किया गया था, वह सोनाली सुमन के पास है। थाना प्रभारी के अनुसार, जालसाजी का पता चलने के बाद बैंक मैनेजर ने बीती रात को थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़