बिहार में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा, मोदी-शाह और प्रियंका चोपड़ा को लगा दिया टीका

vaccination in Bihar
अंकित सिंह । Dec 7 2021 1:09PM

बिहार के एक सामुदायिक केंद्र में कर्मचारियों ने ऐसा फर्जीवाड़ा किया है जिससे कि सभी हैरान है। दरअसल, 27 अक्टूबर को वैक्सीनेशन सूची में टीका लेने वाले लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा के नाम शामिल हैं।

एक और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन में अब फर्जीवाड़े के खुलासे भी हो रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। बिहार में भी केस बढ़ रहे हैं। इन सब के बीच एक बार फिर से वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने की कोशिश से शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में अब फर्जीवाड़े की भी खबर आ रही है। दरअसल, मामला बिहार से जुड़ा हुआ है। बिहार के एक सामुदायिक केंद्र में कर्मचारियों ने ऐसा फर्जीवाड़ा किया है जिससे कि सभी हैरान है। दरअसल, 27 अक्टूबर को वैक्सीनेशन सूची में टीका लेने वाले लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा के नाम शामिल हैं। 

इसका मतलब यह है कि 27 अक्टूबर को अरवल के करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन के मामले में बेहतर स्थान हासिल करने के लिए जिले में इस तरह के फर्जीवाड़े कई जगह किया गया। इससे पहले भी यह सामने आया था कि कोरोना के सैंपल की जांच में भी बिहार में व्यापक फर्जीवाड़ा किया गया है। अरवल के करपी अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक यह देश के बड़े-बड़े हस्तियों ने टीका लगवा लिया है। 

मामला जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया, अधिकारियों के होश उड़ गए। फिलहाल दोषी लोगों पर कार्रवाई की शुरुआत की गई है। कोविड ऐप पर गलत नाम दर्ज करने के लिए डाटा ऑपरेटरों को नौकरी से निकाल दिया गया हैय, फिलहाल इस मामले को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था और इसी कड़ी में यह फर्जीवाड़ा सामने आ रहा हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़