विवाह के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी, दो महिलाओं सहित तीन पर मामला दर्ज

Fraud with young man
मनीष सोनी । Apr 14 2021 11:15PM

साक्ष्य छिपाते हुए विवाह पूर्व सभी रस्म अदा की और बाद में शादी के नाम पर नकदी ऐंठ कर तीनों के द्वारा धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 120 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुरा में रहने वाले 28 वर्षीय युवक के साथ विवाह करवाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। युवक के साथ शादी के नाम पर साक्ष्य छिपाते हुए यह धोखाधड़ी की गई। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का शिवराज सरकार पर निशाना,कहा- ज्वालामुखी फटेगा एक दिन

पुलिस के अनुसार ग्राम भवानीपुरा निवासी रामेश्वर (28) पुत्र रामनारायण दांगी ने बताया कि संतोषी पुत्री भूरा राजपूत निवासी कन्नौद आष्ठा, उसकी बुआ नर्बदीबाई पति जगन्नाथ नायक निवासी गांधीनगर भोपाल और पवन अहिरवार निवासी बैरागढ़ भोपाल 26 फरवरी को शादी की बात को लेकर घर आए थे। उन्होंने साक्ष्य छिपाते हुए विवाह पूर्व सभी रस्म अदा की और बाद में शादी के नाम पर नकदी ऐंठ कर तीनों के द्वारा धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 120 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़