बिना रिजर्वेशन के भी कर सकेंगे सफर, 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनें शुरू करेगा रेलवे

railways
अंकित सिंह । Apr 3 2021 1:26PM

रेलवे के मुताबिक दिल्ली-सहारनपुर जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद, दिल्ली-रोहतक, दिल्ली-रेवाड़ी, दिल्ली-शामली-सहारनपुर, कुरुक्षेत्र-दिल्ली, दिल्ली-पानीपत, पलवल-शकूरबस्ती, पलवल-गाजियाबाद, रेवाड़ी-मेरठ कैंट आदि कई अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

भले ही कोरोना वायरस देश में बढ़ रहे हो लेकिन रेलवे यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने इसकी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बाद में ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है। यह ट्रेने यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी। सबसे खास बात यह है कि ज्यादातर वे ट्रेनें हैं जिनकी दूरी कम है और इनके चलने से कामकाजी लोगों को ज्यादा फायदा हो सकता है।

रेलवे के मुताबिक दिल्ली-सहारनपुर जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद, दिल्ली-रोहतक, दिल्ली-रेवाड़ी, दिल्ली-शामली-सहारनपुर, कुरुक्षेत्र-दिल्ली, दिल्ली-पानीपत, पलवल-शकूरबस्ती, पलवल-गाजियाबाद, रेवाड़ी-मेरठ कैंट आदि कई अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। इनमें से कई ट्रेनें 5 अप्रैल को शुरू हो जाएंगी जबकि कई ट्रेनों के चलने के लिए 6,15, 16 और 17 अप्रैल तक का भी इंतजार करना पड़ सकता है। यह ट्रेने अनारक्षित है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़