गडकरी ने राज्यों ने कहा, आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों की आवाजाही की छूट हो

Gadkari

गडकरी ने कहा कि परिवहन के जुड़े मसलों का समाधान करने के लिए उनका मंत्रालय एक हेल्पलाइन शुरू करेगा। गडकरी ने बताया कि वह अगले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को वर्तमान स्थिति से दो से तीन गुना तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को राज्य सरकारों से अपील की कि वे इस समय कोरोना वायरस के चलते लागू पाबंदियों के बीच आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों की राज्यों के बीच आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए तत्काल कदम उठाएं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने तथा उन्हें जारी किए गए 25,000 करोड़ रुपये उपयोग करने के लिए कहा।

राज्यों के परिवहन मंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में गडकरी ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने की प्रक्रिया की निगरानी करनी चाहिए, ताकि परियोजनाएं लालफीताशाही का शिकार न बन सके। गडकरी ने कहा कि परिवहन के जुड़े मसलों का समाधान करने के लिए उनका मंत्रालय एक हेल्पलाइन शुरू करेगा। गडकरी ने बताया कि वह अगले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को वर्तमान स्थिति से दो से तीन गुना तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इस बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़