गंभीर का केजरीवाल से सवाल, दिल्ली में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आपने 6 सालों में क्या किया?

Gambhir
अंकित सिंह । Apr 20 2021 3:25PM

उन्होंने कहा कि आप सिर्फ आकर भाषण देते हैं और आज कह रहे हैं कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है। गंभीर ने केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि आप 6 साल से मुख्यमंत्री हैं तो आपने किया क्या है? आप तो दिल्ली में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते थे।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है। इन सब के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गौतम गंभीर ने बड़ा हमला किया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि आपने पिछले साल से अब तक कोई भी तैयारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ आकर भाषण देते हैं और आज कह रहे हैं कि मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है। गंभीर ने केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि आप 6 साल से मुख्यमंत्री हैं तो आपने किया क्या है? आप तो दिल्ली में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते थे।

विज्ञापन को लेकर भी गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला गौतम गंभीर ने कहा कि आपने विज्ञापन पर 5,50 करोड़ रुपये खर्च किए। हर न्यूज चैनल पर हर 2 मिनट में उनका विज्ञापन है। यह पैसा जनता की भलाई के लिए जाता तो दिल्ली में यह हालत नहीं होती। मुख्यमंत्री झूठे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हैं 5000 बेड हैं और अगले 2 दिन बाद कहते हैं कोई बेड नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़