सफाई के लिए बंद की गयी गंगा नहर, उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में जल-आपूर्ति प्रभावित

ganga-canal-closed-for-cleaning-water-supply-affected-in-15-districts-of-uttar-pradesh
[email protected] । Oct 5 2019 12:53PM

उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने कहा कि नहर बंद होने के दौरान बालू खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर। नियमित सफाई और वार्षिक रख-रखाव के लिए गंगा नहर को शुक्रवार रात से 24 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया, जिससे उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। सिंचाई विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इससे अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हाथरस, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जिले प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि इस बीच किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप और पंपिंग सेट जैसे निजी जल साधनों का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों की नीलामी आज से शुरू

उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने कहा कि नहर बंद होने के दौरान बालू खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर साल इस समय के आसपास उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा गंगा नहर को बंद कर दिया जाता है। नहर बंद होने पर कई सामाजिक संगठन और शैक्षणिक संस्थान भी नहर की सफाई में सहयोग देते हैं।

इसे भी पढ़ें: मोदी को मिले 2772 उपहारों की 14 सितम्बर से की जाएगी ऑनलाइन नीलामी 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़