दिल्ली हवाई अड्डे पर 9.91 करोड़ रुपये का गांजा जब्त

Ganja
ANI

बयान के मुताबिक, आरोपियों को 23 अक्टूबर को फुकेत से दिल्ली आने पर रोका गया। इसमें कहा गया है, अधिकारियों को आरोपियों के बैग से हरे रंग का नशीला पदार्थ मिला, जो 29 पारदर्शी पैकेट में रखा गया था।

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर चार भारतीय यात्रियों के पास 9.91 करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, आरोपियों को 23 अक्टूबर को फुकेत से दिल्ली आने पर रोका गया। इसमें कहा गया है, अधिकारियों को आरोपियों के बैग से हरे रंग का नशीला पदार्थ मिला, जो 29 पारदर्शी पैकेट में रखा गया था।

बयान के अनुसार, जब इस पदार्थ का ​​परीक्षण किया गया, तो प्रथम दृष्टया यह गांजा प्रतीत हुआ। इसमें कहा गया है कि 9.9 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 9.91 करोड़ रुपये है और आरोपी यात्रियों को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़