गौतम गंभीर ने दिल्ली के गांधी नगर में विशेष एयर प्यूरिफायर का किया उद्घाटन

Gautam Gambhir

गंभीर ने जनवरी मेंपायलट परियोजना के तौर पर लाजपत नगर के मध्य बाजार में अपनी तरह का विशेष स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया था। बयान में कहा गया है कि उस क्षेत्र में लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के बाजारों में और अधिक एयर प्यूरिफायर लगाने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने बृहस्पतिवार को गांधी नगर बाजार में अपनी तरह के पहले विशालकाय एयर प्यूरीफायर का उद्घाटन किया। गौतम गंभीर के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, 12 फीट लंबा एयर प्यूरीफायर का प्रभाव 1,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में रहेगा और यह हर दिन दो लाख घन मीटर स्वच्छ हवा प्रदान करेगा। गौतम गंभीर फाउंडेशन ने प्यूरीफायर की पूरी लागत का भुगतान किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद थे। गंभीर ने जनवरी मेंपायलट परियोजना के तौर पर लाजपत नगर के मध्य बाजार में अपनी तरह का विशेष स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया था। बयान में कहा गया है कि उस क्षेत्र में लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के बाजारों में और अधिक एयर प्यूरिफायर लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि तकनीक के मामले में नए प्यूरिफायर ज्यादा बेहतर हैं और इसमें हाई मास्ट लाइट्स जैसे अतिरिक्त विशेषताएं हैं। गंभीर ने एक बयान में कहा,‘‘मुझे पता है कि इन एयर प्यूरिफायर से समस्या पूरी तरह से समाप्त नहीं होगी लेकिन कुछ कम होगी। इन एयर प्यूरिफायर से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों का फायदा होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़