मोदी सरकार में GDP में वृद्धि का मतलब गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी: कांग्रेस

gdp-growth-in-modi-government-means-increase-in-gas-diesel-and-petrol-prices-says-congress
[email protected] । Sep 2 2018 10:54AM

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब जीडीपी में वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी हो गया है।

नयी दिल्ली। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब जीडीपी में वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी हो गया है। पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आंकड़ों के विकास दर से काम नहीं चलेगा क्योंकि इस सरकार में जीडीपी की वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी है। जब वे कहते हैं कि जीडीपी बढ़ी है तो लोग सोचते हैं कि गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ गई।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के लोग जब जीडीपी की आंकड़े की बात करते हैं तो यह बताना भूल जाते हैं कि रुपये की क्या स्थिति है। रुपया आज एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा घोषित हो चुका है।’’ नोटबंदी के आधिकारिक आंकड़े को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश के आम लोगों के साथ धोखा हुआ है।  उन्होंने कहा, ‘‘एनपीए में बढ़ोतरी मोदी सरकार की विफलता है। सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़