गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताई

Rajasthan Chief Minister - Ashok Gehlot
प्रतिरूप फोटो

राजस्थान के मुख्यमंत्री गेहलोत ने अपने ट्वीट में बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से इसपर नीति बनाने का आग्रह किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में बढ़ती बेरोजगारी की दर पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘देश में बेरोजगारी की बढ़ती दर गंभीर चिंता का विषय है। अक्टूबर-दिसंबर 2020 में शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर बढ़कर 10.3% हो गई, जो चिंताजनक है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा इसपर ध्यान दिए जाने और रोजगार पैदा करने वाली नीतियां लाए जाने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़