गहलोत ने युवाओं से किया आह्वान, एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं

gehlot-has-conveyed-the-message-of-youth-unity-and-integrity-to-the-masses
[email protected] । Jun 17 2019 4:51PM

मुख्यमंत्री ने शिविर में आए नौजवानों का आह्वान किया कि वे यहां से देश की एकता और अखंडता का जो संदेश लेकर जा रहे हैं उसे अपने-अपने प्रदेशों में नौजवानों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में सीखी हुई बातें पूरे जीवन की पूंजी बन जाती हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को युवाओं का आह्वान किया कि वे एकता व अखंडता के संदेश को जन जन तक पहुंचाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम दो अक्तूबर के बाद भी अगले एक साल तक मनाए जाएंगे। गहलोत जयपुर के निकट भानपुर कलां गांव में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के तहत आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए नौजवानों को संबोधित कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री से मिले गहलोत, वित्तीय, कृषि एवं पेयजल मामलों पर सहयोग मांगा

मुख्यमंत्री ने शिविर में आए नौजवानों का आह्वान किया कि वे यहां से देश की एकता और अखंडता का जो संदेश लेकर जा रहे हैं उसे अपने-अपने प्रदेशों में नौजवानों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में सीखी हुई बातें पूरे जीवन की पूंजी बन जाती हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सत्य, अहिंसा, शांति और सादगी का संदेश जन-जन तक पहुंचे और वर्तमान पीढ़ी गांधीवादी विचारों को आत्मसात कर सके, इस उद्देश्य से गांधी के 150वें जयंती वर्ष के कार्यक्रम दो अक्टूबर के बाद भी अगले एक साल तक मनाए जाएंगे। इसके लिए गांधीवादी विचारों के प्रचार प्रसार में जुटी संस्थाओं से चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट मेरे बेटे वैभव की हार की जिम्मेदारी लेंः अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी के शांति, सद्भाव, सहिष्णुता व अहिंसा के संदेश को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के मकसद से हमारी सरकार ने प्रदेश में शांति एवं अहिंसा विभाग स्थापित करने का सैद्धांतिक फैसला लिया है। शुरुआत में इसे प्रकोष्ठ के रूप में स्थापित कर धीरे-धीरे विभाग में तब्दील किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़