इस साल जल्दी आ सकता है राजस्थान का बजट : गहलोत

Ashok G
प्रतिरूप फोटो
ANI

उन्होंने कहा, ‘चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, सब चाहते हैं कि बजट जो है, टाइम(समय) पर आए, टाइम पर पूरा हो, तो हम भी चाहते हैं कि विपक्ष को भी मौका मिले हमारे खिलाफ बात करने का। लोकतंत्र है, अपनी बात वो कहें, हम अपनी बात कहेंगे, हमारी उपलब्धियां बताएंगे, जनता फैसला करेगी कि क्या करना है।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान का इस साल का बजट जल्दी आ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहेगी की बजट में कोई देरी ना हो क्योंकि पार्टियों को बजट के बाद चुनाव में जाना है। गहलोत ने सचिवालय में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘फरवरी-मार्च में बजट आते भी हैं, कोई 15 दिन पहले आ जाए, एक महीना पहले आ जाए, तो अलग बात है, पर वो मैं समझता हूं कि इसमें कोई देरी नहीं होगी क्योंकि बाद में सबको चुनाव में जाना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, सब चाहते हैं कि बजट जो है, टाइम(समय) पर आए, टाइम पर पूरा हो, तो हम भी चाहते हैं कि विपक्ष को भी मौका मिले हमारे खिलाफ बात करने का। लोकतंत्र है, अपनी बात वो कहें, हम अपनी बात कहेंगे, हमारी उपलब्धियां बताएंगे, जनता फैसला करेगी कि क्या करना है।’’ गहलोत ने कहा कि वह जो अगला बजट पेश करेंगे वह युवाओं के लिए होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने निर्देश दिए हैं कि युवाओं के लिए हमारे पास जो भी योजनाएं हैं, वो लागू जल्दी हों।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच नकारात्मक है, वह योजनाएं बंद कर देती है, इस कारण योजनाएं रुक जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनका (भाजपा) का काम कोई बंद नहीं करते हैं, पूर्वी राजस्थान नगर परियोजना (ईआरसीपी) को बंद नहीं कर रहे, आगे बढ़ा रहे हैं। आप सोच सकते हो कि हमारी नीति, हमारी सोच पॉजिटिव सोच है, इसलिए हम आगे बढ़ते हैं, हम चाहेंगे कि इस बार हमारी सरकार रिपीट हो।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘मैं पब्लिक से बार-बार आह्वान कर रहा हूं कि एक मौका हमें दीजिए और जिससे कि हम आपको करके दिखाएं कि राजस्थान वो फैसले कर सकता है जो हिंदुस्तान में कोई नहीं कर पा रहा है, अब भी हमने वो ही फैसले किए हैं, ये बात सब पूरा देश जानता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़