जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद में किया ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन

Gen V K Singh inaugurates 2 oxygen plants in govt hospitals in Ghaziabad

गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में वी के सिंह ने दो ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया।लोगों को संबोधित करते हुए गाजियाबाद के सांसद ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर में मरीजों के इलाज में अब ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी।

गाजियाबाद। केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां सरकारी अस्पतालों में दो ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने एक बयान में बताया कि प्रति मिनट 160 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखनेवाले एक संयंत्र का उद्घाटन साहिबाबाद के ईएसआई अस्पताल में किया गया।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS और 32 HCS का तबादला

वहीं, संजय नगर कालोनी में जिला सरकारी अस्पताल के परिसर में भी एक संयंत्र का उद्घाटन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए गाजियाबाद के सांसद ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर में मरीजों के इलाज में अब ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़