अगले साल तक करीब पांच करोड़ रोजगार का होगा सृजन: गिरिराज सिंह
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि अगले साल तक देश में पांच करोड़ रोजगारों का सृजन होगा। साथ ही कहा कि देश में बड़ी आबादी के कारण लगता नहीं है कि रोजगार का सृजन हो रहा है।
नागपुर। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि अगले साल तक देश में पांच करोड़ रोजगारों का सृजन होगा। साथ ही कहा कि देश में बड़ी आबादी के कारण लगता नहीं है कि रोजगार का सृजन हो रहा है। वह अपने मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एससी-एसटी हब स्टेट सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
सिंह ने कहा कि नौकरी का मतलब सरकारी ही नहीं है। रोजगार के अवसरों का सृजन मुद्रा (सूक्ष्म इकाई विकास पुनर्वित्त एजेंसी) कर्ज योजना से भी हो रहा जिससे कि लोग स्वरोजगार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक धड़ा ऐसी पहल का मजाक उड़ा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर हुए हंगामे की ओर संकेत किया कि पकौड़ा बेचने वाले भी रोजगार सृजन के चक्र का हिस्सा हैं। सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का सपना आत्मनिर्भरता के जरिए रोजगार सृजन का है।’’
अन्य न्यूज़