गिलानी ने किया प्रतिबंधों का उल्लंघन, हिरासत में लिया गया

[email protected] । Jul 13 2016 4:16PM

कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने प्रतिबंधों का उल्लंघन किया एवं शहर के निचले इलाके में शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च निकालने की कोशिश की।

श्रीनगर। कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने प्रतिबंधों का उल्लंघन किया एवं शहर के निचले इलाके में शहीदों के कब्रिस्तान तक मार्च निकालने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया। गिलानी नजरबंद थे और उन्हें पुलिस ने हैदरपोर में उनके आवास के बाहर हवाई अड्डा सड़क पर हिरासत में ले लिया। गिलानी ने प्रतिबंधों का उल्लंघन किया और वर्ष 1931 में राजशाही के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वालों की 85वीं बरसी मनाने के लिए उन्होंने शहीदों के कब्रिस्तान की ओर मार्च निकालने की कोशिश की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिलानी ने प्रतिबंधों का उल्लंघन करने की कोशिश की इसलिए पुलिस ने उन्हें उनके आवास के बाहर हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हुर्रियत के कुछ अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़