वोटों के लिए राहुल को मंदिरों में जाना पड़ा: गिरिराज सिंह

Giriraj says Rahul Gandhi Forced To Visit Temples For Votes

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में वोट हासिल करने के लिए उन्हें मंदिरों की यात्रा करनी पड़ी क्योंकि कांग्रेस अब लम्बे समय तक बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं की उपेक्षा नहीं कर सकती।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में वोट हासिल करने के लिए उन्हें मंदिरों की यात्रा करनी पड़ी क्योंकि कांग्रेस अब लम्बे समय तक बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं की उपेक्षा नहीं कर सकती। उन्होंने संसद के बाहर कहा, ‘‘इससे पहले धर्मनिरपेक्षता अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के बारे में थी लेकिन पहली बार इसका मतलब है कि बहुसंख्यक समुदाय की अब लम्बे समय तक अनदेखी नहीं की जा सकती है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने कहा कि राहुल की पार्टी के कार्यकर्ता केरल में वोट पाने के लिए एक बछड़े का वध करते है लेकिन अब उन्होंने (राहुल) मंदिरों की यात्रा की है। गिरिराज ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा। फारूक ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोपों को लेकर उन पर (मोदी) हमला बोला था।

केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला भारतीय संसद में पाकिस्तान की आवाज बन गये हैं। उन्होंने कहा कि किसी समय वह कहते है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए और किसी समय वह अलगाववादियों का समर्थन करते है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़