युवती ने तीस हजारी अदालत में वकील पर कक्ष में बलात्कार का आरोप लगाया

Tis Hazari court
ANI

युवती ने घर पहुंचकर अपनी चाची को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती ने तीस हजारी अदालत के एक अधिवक्ता पर ‘चैंबर’ में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवती (21) ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की।

एक अधिकारी ने युवती की शिकायत के हवाले से कहा किवकील ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और उसने 1500 रुपये देकर उसे वहां से चले जाने को कहा।

युवती ने घर पहुंचकर अपनी चाची को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़