सोसाइटी की 11वीं मंजिल से गिरने से युवती की मौत
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अरोमा पुत्री सुशील गुप्ता की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई है।
थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्ष की एक युवती की शनिवार सुबह इमारत की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवती काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अरोमा पुत्री सुशील गुप्ता की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती के फ्लैट की रसोई की खिड़की टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है की युवती ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया की युवती पूर्व में बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी, वहां पर मानसिक तनाव के चलते वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गई। उन्होंने बताया कि युवती का उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
अन्य न्यूज़