बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामला: बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक बालिका गृह में 29 लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में नीतीश कुमार मे CBI जांच कराने का फैसला किया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक बालिका गृह में 29 लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में नीतीश कुमार मे CBI जांच कराने का फैसला किया है। पुलिस महानिदेशक के. एस. द्विवेदी ने कहा कि बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। कल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि अगर बिहार सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है तो केंद्र इस पर विचार करेगा।
सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में घटना को बेहद ‘‘खेदजनक’’ बताते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार ने घटना को लेकर अफवाहें फैलने से रोकने के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के. एस. द्विवेदी ने बताया कि बालिका गृह में रहने वाली 42 में से 29 बच्चियों के मेडिकल परीक्षण में उनके यौन शोषण की पुष्टि हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के प्रधान सचिव को मामले की जांच तुरंत सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है।
बता दे कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी रवि कुमार रौशन की पत्नी ने राज्य की एक मंत्री के पति पर उक्त बालिका गृह आने-जाने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। बालिका गृह के सीपीओ रवि कुमार रौशन की पत्नी ने आज मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से कहा कि उनके पति को एक साजिश के तहत इस मामले में फंसाया गया है।
अन्य न्यूज़