कांग्रेस ने की अमित शाह से मांग, गोवा को दीजिए मुख्यमंत्री

Give Goa a chief minister, opposition Congress tells Amit Shah
[email protected] । May 12 2018 6:25PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गोवा दौरे से एक दिन पहले आज विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि उन्हें गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए या अलोकतांत्रिक तरीके से बनी सूबे की सरकार को वापस लेना चाहिए।

पणजी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गोवा दौरे से एक दिन पहले आज विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि उन्हें गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए या अलोकतांत्रिक तरीके से बनी सूबे की सरकार को वापस लेना चाहिए। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता यतीश नाइक ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि सूबे की सरकार लोगों की इच्छा के विरूद्ध बनी है क्योंकि 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

नाइक ने कहा, ‘शाह को या तो गोवा को एक मुख्यमंत्री देना चाहिए या अलोकतांत्रिक तरीके से बनी इस सरकार को वापस लेना चाहिए। गोवा पिछले दो माह से नेतृत्वविहीन है (स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अनुपस्थित रहने की वजह से) और सरकार लकवाग्रस्त और प्रशासनिक अराजकता की स्थिति में है।’ गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया कि मंडिमंडल की कोई बैठक नहीं हो रही है और लोग शासन की कमी से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को समय - समय पर मेडिकल बुलेटिन के जरिये पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़