राजेश टोपे ने आदर पूनावाला से किया अनुरोध, कहा- टीका उपलब्ध कराने में महाराष्ट्र को दें प्राथमिकता

rajesh tope

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, टीका उपलब्ध कराने में महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार रुस में उत्पादित कोविड-19 का टीका स्पूतनिक-वी खरीदने को भी तैयार है।

जालना (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला से अनुरोध किया कि टीका उपलब्ध कराने में वह महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें क्योंकि राज्य सरकार कंपनी से कोविड-19 का टीका खरीदने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: अस्पतालों में प्रवेश पर बने राष्ट्रीय नीति, ऑक्सीजन का बफर स्टॉक तैयार करें केंद्र सरकार: सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार रुस में उत्पादित कोविड-19 का टीका स्पूतनिक-वी खरीदने को भी तैयार है। यहां पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि चूंकि पूनावाला पुणे के रहने वाले हैं ऐसे में उन्हें महाराष्ट्र के बारे में सोचना चाहिए और कोविशील्ड टीका उपलब्ध कराने में अपने गृह राज्य कोप्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने घोषणा की है कि वह जुलाई-अगस्त से टीके उपलब्ध कराएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़