गोवा CM सावंत बोले, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक के ऑक्सीजन स्तर में कमी, AIIMS की टीम लेगी जायजा

GOA

मुख्यमंत्री ने बताया कि नयी दिल्ली के कमांड अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों का संयुक्त दल नाईक के स्वास्थ्य का जायजा लेने आज रात गोवा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि टीम निर्णय करेगी कि नाईक को आगे के उपचार के लिए दिल्ली ले जाना है अथवा नहीं।

पणजी। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक का ऑक्सीजन स्तर सोमवार को कम हो गया। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि एम्स दिल्ली के चिकित्सकों की एक टीम रात में उनके स्वास्थ्य का जायजा लेगी।  मुख्यमंत्री ने बताया कि नयी दिल्ली के कमांड अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों का संयुक्त दल नाईक के स्वास्थ्य का जायजा लेने आज रात गोवा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि टीम निर्णय करेगी कि नाईक को आगे के उपचार के लिए दिल्ली ले जाना है अथवा नहीं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नाईक के स्वास्थ्य में दोपहर के समय ‘‘उतार-चढ़ाव’’ हो रहा था। 

इसे भी पढ़ें: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, मौत के मुंह से लौटे हैं श्रीपद नाईक

सावंत ने कहा, ‘‘नाईक के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक थी लेकिन सोमवार को उनका ऑक्सीजन स्तर कम हो गया जिसके बाद मेडिकल समीक्षा की गई।’’ उन्होंने कहा कि एम्स दिल्ली के चिकित्सकों की एक टीम ने नाईक के उपचार पर नजर रखने के लिए निजी अस्तपाल का दौरा किया था। केंद्रीय मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद 12 अगस्त को उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़