आंदोलन जीवियों की वजह से गोवा को उठाना पड़ा है काफी नुकसान: प्रमोद सावंत

Pramod Sawant

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिल्कुल सही कहा कि हमें इन आंदोलन जीवियों के बारे में पता होना चाहिए और नए एफडीआई से सावधान रहना चाहिए। गोवा को भी इनकी वजह से नुकसान पहुंचा है।

पणजी। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘आंदोलन जीवी’ शब्द के इस्तेमाल के कुछ घंटों बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि तटीय राज्य को भी इस जमात की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में ‘‘आंदोलन जीवियों’’ की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के आंदोलनजीवी वाले बयान से आहत हुए प्रशांत भूषण, ट्वीट कर कही यह बात 

एक ट्वीट में सावंत ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिल्कुल सही कहा कि हमें इन आंदोलन जीवियों के बारे में पता होना चाहिए और नए एफडीआई से सावधान रहना चाहिए। गोवा को भी इनकी वजह से नुकसान पहुंचा है।’’ हालांकि सावंत ने यह खास तौर पर नहीं बताया कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं। संभवतः वह रेल पटरी के चौड़ीकरण, राजमार्ग विस्तार और विद्युत लाइन बिछाने के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हवाला दे रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़