जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म एग्रीक्लाउड लांच करेगी गोवा सरकार: सरदेसाई

goal-will-soon-launch-digital-platform-agrilloud-sardesai
[email protected] । Jun 10 2019 6:27PM

सरदेसाई ने कहा कि एग्रीक्लाउड तीन-तरफा इंटरफेस है जो उनके मंत्रालय को किसानों को पंजीकृत करने और उनकी सब्सिडी तथा जानकारी पर नजर रखने की अनुमति देगा।

पणजी। गोवा सरकार कृषि प्रबंधन और कृषि सब्सिडी पर नज़र रखने के लिये जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म  एग्रीक्लाउड  लांच करेगी, जिसकी निविदा अगले महीने जारी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने सोमवार को यह जानकारी दी। वह राज्य के कृषि मंत्री भी हैं। सरदेसाई ने कहा कि एग्रीक्लाउड तीन-तरफा इंटरफेस है जो उनके मंत्रालय को किसानों को पंजीकृत करने और उनकी सब्सिडी तथा जानकारी पर नजर रखने की अनुमति देगा। 

इसे भी पढ़ें: निपाह को लेकर केरल की यात्रा से घबराने की जरूरत नहीं : राणे

इसके अलावा इससे किसानों को आधिकारिक सलाह और मौसम, बाजार की कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह कदम केन्द्र सरकार के 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे को पूरा करने के लिये राज्य सरकार की पहल का हिस्सा है। उन्होंने यह बातें दक्षिण गोवा अखिल भारतीय कृषि विपणन बोर्ड महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़