राहुल के प्रधानमंत्री को गले लगाने से अच्छा संदेश गया: शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद यादव ने आज कहा कि लोकसभा में कल राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाने से अच्छा संदेश गया।
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद यादव ने आज कहा कि लोकसभा में कल राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाने से अच्छा संदेश गया। उन्होंने प्रधानमंत्री को सलाह दी कि वह ‘‘विदेशी जमीन’’ से राजनीतिक विरोधियों को निशाना नहीं बनायें। यहां राकांपा के एक सम्मेलन में पवार ने कहा, ‘‘कल एक युवा ने अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति को गले लगाया। हर किसी को यह समझने की जरूरत है कि इससे एक अच्छा संदेश गया है। ’’
राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजग सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों की जमकर आलोचना की। चर्चा के बाद वह अपनी सीट से उठकर मोदी की सीट के पास गये और उन्हें गले लगा लिया। पवार ने राहुल गांधी के उस बयान की भी तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मुझसे नफरत कर सकते हैं लेकिन मेरे दिल में उनके लिये कोई नफरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अच्छा संदेश है कि राजनीति मतभेदों के बावजूद हर किसी को देश की प्रगति के लिये एकजुट होना चाहिए।’’
मोदी को चुनावी रैलियों एवं सरकारी कार्यक्रमों के बीच अंतर समझना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जब आप विदेश जाते हैं तो आप प्रधानमंत्री और हमारे प्रतिनिधि होते हैं। लेकिन आप विदेशी जमीन पर घरेलू राजनीतिक मुद्दों को उठाते हैं और लगातार एक ही ‘ परिवार ’ का जिक्र करते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी जमीन पर कांग्रेस और इंदिरा गांधी को निशाना बनाना गलत (मोदी के लिये) है।’’
कमजोर होते रुपये , बढ़ती बेरोजगारी और संकट में घिरी अर्थव्यस्था का उल्लेख करते हुए पवार ने कहा कि कार्यक्रमों और नीतियों की आलोचना की जानी चाहिए लेकिन निजी हमले नहीं होने चाहिए। कल लोकसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि अब्दुल्ला ने कहा कि वह एक भारतीय के रूप में जियेंगे और मरेंगे।
अन्य न्यूज़