अच्छी खबर, हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों में संक्रमण का कोई मामला नहीं

अतिरिक्त मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने कहा कि मंगलवार को कुल 282 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 156 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी जबकि शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है।
शिमला। पिछल पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 41 मामले सामने आए हैं जिनमें से केवल 10 मामलों में उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने कहा कि मंगलवार को कुल 282 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 156 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी जबकि शेष नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है।हिमाचल ने लॉकडॉउन का पालन कर्फ़्यू लगाकर अच्छे से किया है जिसके परिणामस्वरूप लॉकडॉउन के उपरांत राज्य में पुनः परियोजनाओं के कार्यों को सुचारू रूप से किया जाएगा।#IndiaFightsCorona
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 28, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
