गूगल ने ऑनलाइन चरमपंथ के खिलाफ अभियान तेज किया

[email protected] । Jun 20 2017 10:24AM

गूगल ने कहा है कि वह ऑनलाइन चरमपंथ के खिलाफ अभियान तेज कर रहा है। वह आतंकवाद और घृणा फैलाने वाले समूहों से संबंधित वीडियो की पहचान और उन्हें हटाने के लिये और संसाधन लगा रहा है।

नेवार्क। गूगल ने कहा है कि वह ऑनलाइन चरमपंथ के खिलाफ अपना अभियान तेज कर रहा है। उसने कहा कि वह आतंकवाद और घृणा फैलाने वाले समूहों से संबंधित वीडियो की पहचान और उन्हें हटाने के लिये और संसाधन लगा रहा है। नए सिरे से प्रयास अमेरिका और अन्य जगहों पर हिंसक हमलों के मद्देनजर किये जा रहे हैं।

लंदन में एक मस्जिद के बाहर रविवार को एक वैन को लोगों की भीड़ में घुसा दिया गया था। इस महीने शहर में दूसरी बार ऑटोमोबाइल का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया गया है। तकरीबन एक सप्ताह पहले एक बंदूकधारी ने बेसबॉल के मैदान में जीओपी विधि निर्माताओं पर हमला किया था। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'जहां हमने और अन्य ने हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाली सामग्रियों की पहचान और उन्हें हटाने के लिये वर्षों काम किया है, लेकिन असहज सच्चाई यह है कि हमें एक उद्योग के तौर पर इस बात को अवश्य स्वीकार करना चाहिये कि अभी और काम किये जाने की आवश्यकता है।' घृणा विरोधी समूहों यथा साउदर्न पॉवर्टी लॉ सेंटर गूगल और सोशल मीडिया साइटों का आलोचक रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन घृणा फैलाने वाले समूहों पर अंकुश लगाने के लिये बहुत थोड़ा काम किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़