FIR दर्ज होने के बाद बोले गोपाल भार्गव, हो रहा स्वतंत्रता का हनन, मैं कोर्ट जाऊंगा

gopal-bhargava-to-move-hc-against-fir
दिनेश शुक्ल । Oct 3 2019 4:36PM

भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया के समर्थन में पर्चा दाखिल करवाने गए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ जिला निर्वाचन आधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई। गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान समर्थक बताया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश के झाबुआ उपचुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। उपचुनाव में नामांकन के आखरी दिन झाबुआ में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की सभा के दौरान हुई बयानबाजी को लेकर मामला शांत होता नहीं दिख रहा। भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया के समर्थन में पर्चा दाखिल करवाने गए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ जिला निर्वाचन आधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई। गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान समर्थक बताया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उनकी शिकायत निर्वाचन आयोग में की थी।

इसे भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष भार्गव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

अब वहीं भाजपा ने जिला निर्वाचन आधिकारी को हटाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है। भाजपा का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा सीएम कमलनाथ के इशारों पर काम कर रहे है। जिला निर्वाचन आधिकारी ने मुख्यमंत्री के कहने पर ही गलत तथ्यों के आधार पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जबकि रिपोर्ट सिर्फ संबंधित व्यक्ति ही करवा सकता है। 

इस दौरान भार्गव ने कहा कि सभा में उनके द्वारा दिए गए भाषण को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है। झाबुआ में मैंने सभा समाप्त होने के तत्काल बाद मीडिया से स्पष्ट किया था कि मैंने पाकिस्तान के बारे में बात की है। सभी जानते है कि पाकिस्तान आतंकवाद समर्थक देश है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राष्ट्रमंच या वैश्विक संघ में बोलते है, तो भारत के कांग्रेस नेताओं के बयान का उल्लेख करते है। उन्हीं बयानों को लेकर मैंने जनता से कहा था कि किसे वोट देना चाहिए आप समझदार है, जानते है। 

इसे भी पढ़ें: झाबुआ सीट पर उपचुनाव ‘हिंदुस्तान और पाकिस्तान’ के बीच चुनाव: गोपाल भार्गव

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही कुछ नेता आरएसएस जैसे देशभक्त संगठन पर आईएसआई के लिए फंडिंग का आरोप लगाते हैं। भगवा पहनने वालों पर मंदिरों में बलात्कार होने की बात करते हैं। कांग्रेस के नेता ऐसी बातों से पाकिस्तान को आधार देते हैं। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। एफआईआर डालकर मुझे दबाने की कोशिश हो रही है। यह सबकुछ सरकार के दबाव में हो रहा है, कुछ दिनों बाद आमसभा और विधानसभा में बोलने पर मनाही लगा देंगे। यह स्वतंत्रता का हनन है, लेकिन गोपाल भार्गव दबने और झुकने वालों में नहीं है। मैं इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण में जाऊंगा।

झाबुआ उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जिसमें कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया तो भाजपा से भानू भूरिया प्रत्याशी के रूप में मुख्य मुकाबले में है। झाबुआ उपचुनाव का परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। वहीं मतदान से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करते आ रही हैं। लेकिन यह आरोप प्रत्यारोप जनता को कितना प्रभावित करेंगे यह तो उपचुनाव के परिणाम ही बताएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़