गोरखपुर: इन शूटरों का पता बताने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, जानिए क्यों हो रही तलाश

Gorakhpur latest crime news in hindi

गोरखपुर में शूटरों का पता बताने वाले को एक लाख रुपए का इनाम मिलेगा।एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। पुलिस का दावा था कि तीनों हत्याएं एक दूसरे से जुड़ी थी।

गोरखपुर जिले के गगहा के हटवा निवासी व जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या  इलेक्ट्रानिक दुकानदार शंभू मौर्या तथा उनके कर्मचारी संजय पांडेय की हाल ही में हत्या हो गई थी। इस मामले में फरार चल रहे शूटरों सन्नी सिंह व युवराज सिंह को बंदी बनाने और उनकी गोपनीय सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखेगी। इसकी घोषणा बृहस्पतिवार को एडीजी जोन अखिल कुमार ने की है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू, इस साल के सर्वाधिक 7,437 नए मामले आए

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। पुलिस का दावा था कि तीनों हत्याएं एक दूसरे से जुड़ी थी। पांच लाख की रंगदारी न देने पर शंभू तथा 2013 में हुए तिहरे हत्याकांड के मुकदमें में सुलह न करने पर मुकदमें की वादी की तरफ से पैरवी करने पर रितेश की हत्या की गई थी। वहीं शंभू की हत्या के दौरान कर्मचारी संजय की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह हत्यारों को पहचान लिया था। पुलिस का कहना था कि गगहा के डुमरी निवासी सन्नी उर्फ मृगेंद्र सिंह तथा हटवा निवासी युवराज उर्फ राज सिंह ने गोली मारी थी। घटना के बाद से ही दोनों फरार हैं। एसएसपी ने दोनों पर 25-25 हजार का इनाम रखा था, जिसे डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने 50-50 हजार कर दिया। वहीं बृहस्पतिवार को एडीजी ने इनाम को एक लाख रुपये कर दिया।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना की दूसरी लहर को बताया ज्यादा खतरनाक

एसएसपी ने सीयूजी नंबर जारी कर दिया आदेश की इस नंबर पर आप बता सकते हैं सूत्रों से संबंधित जानकारी- शूटरों बारे में आवश्यक सूचना एसएसपी के सीयूजी नंबर 9454400273, सीओ बांसगांव के 9454401414 तथा एसओ गगहा के मोबाइन नंबर 9454403509 , एसपी साउथ के सीयूजी नंबर 9454491955,पर दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़