गोरखपुर में हुई कारोबारी की हत्या में लिप्त 6 पुलिसकर्मी हुए निलंबित

GKP POLICE
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Sep 30 2021 5:19PM

मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उसके पति मनीष गुप्ता को बहुत ही ज्यादा पीटा गया है जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई है।

गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस बाबत पुलिस अधीक्षक महोदय का प्रेस विज्ञप्ति जारी हुआ जिसमें बताया गया पुलिस चेकिंग कर रही थी होटल के एक कमरे में तीन व्यक्ति मौजूद थे । पुलिस वहां पहुंची तो हड़बड़ाहट में एक व्यक्ति गिर गया जिससे उसे चोट आ गई पुलिस ने उसको हॉस्पिटल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। युवक जिसकी मृत्यु हो गई वह कानपुर का निवासी था जिसका नाम मनीष गुप्ता था।

इसे भी पढ़ें: सिंघू, टिकरी प्रदर्शन स्थलों के आसपास के ग्रामीणों ने खट्टर को अपनी तकलीफें बतायीं

युवक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उसके पति मनीष गुप्ता को बहुत ही ज्यादा पीटा गया है जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई है। इस पूरे प्रकरण की जांच एसपी नार्थ के हाथ में सौंपी गई है, उनकी रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी।इस घटना में कार्यवाही करते हुए पुलिस निरीक्षक डॉ विपिन टाडा ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़