बाइक रैली एवं जन विश्वास यात्रा की सफलता हेतु तैयारी बैठक
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर गोरखपुर की बाइक रैली एवं जन विश्वास यात्रा की ऐतिहासिक सफलता हेतु तैयारी बैठक को अंतिम रूप देते हुए भाजयुमो महानगर कैंप कार्यालय बशारतपुर में अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई।
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर गोरखपुर की बाइक रैली एवं जन विश्वास यात्रा की ऐतिहासिक सफलता हेतु तैयारी बैठक को अंतिम रूप देते हुए भाजयुमो महानगर कैंप कार्यालय बशारतपुर में अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सत्यार्थ मिश्रा ने बताया कि 25 दिसंबर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर महानगर के दोनों विधानसभा में विशाल बाइक रैली होनी है।
इस बाइक रैली कार्यक्रम का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत गोरखपुर शहर विधानसभा की बाइक रैली विश्वविद्यालय गेट से प्रारम्भ होकर छात्र संघ चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौक से गोलघर होते हुए साथ ही क्रम में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा की बाइक रैली रेती-चौक से प्रारम्भ होकर लाल डिग्गी, मिर्जापुर, इलाहीबाग, टाउनहाल होते हुए इंदिरा बाल विहार पर भारत रत्न अटल विहारी बाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाइक रैली का समापन करेंगे | बैठक में उपस्थित महानगर उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह,आशीष ओझा,महामंत्री रजत गुप्ता, महानगर मीडिया प्रभारी राहुल साहनी उपस्थित रहे।
अन्य न्यूज़