अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए आयोजित हुआ एक दिवसीय कार्यशाला

MAYOR
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Sep 13 2021 1:50PM

पूर्व महापौर गोरखपुर डॉ सत्या पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

गोरखपुर। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं सैनिक महिला प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में समुदाय के संपूर्ण विकास हेतु एक दिवसीय सेमिनार वर्कशॉप का आयोजन गोरखपुर में किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आशुतोष पाण्डेय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व महापौर गोरखपुर डॉ सत्या पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित साहित्यकार शायर समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी ने छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की और शिक्षा की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि शिक्षा ही जीवन को नई दशा और दिशा प्रदान कर सकता है। उसके सिवा किसी और चीज से यह संभव नहीं है। शाहीन शेख ने महिलाओं को सशक्त बनने और अवसर प्रदान करने से संबंधित लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर सज्जाद अली राईन, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मकसूद आलम, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद आकिब ने किया। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका एम. सुल्ताना ने ज्ञापित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़