गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कोरोना टीकाकारण के इंतजाम को लेकर जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Gorakhpur MP Ravi Kishan

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कोरोना टीका कारण के इंतजाम को लेकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।सरकारी अस्पतालों में निशुल्क टीकाकरण हो रहा है जबकि निजी अस्पतालों में 250 रुपये प्रति डोज लगाए जा रहे हैं। कोरोना के मद्देनजर वैक्सीन लगाने के लिए विभाग वार सूची बन रही है जिसका संज्ञान सांसद रवि किशन ने लिया।

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने मंगलवार को कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए किए गए इंतजाम का निरीक्षण किया। सांसद रवि किशन ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और  विभाग से टीकाकरण के संबंध में जानकारी भी ली।सांसद ने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सांसद ने स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर दूसरी लहर लेकर सामने आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: परीक्षा जीवन का आखिरी मुकाम नहीं बल्कि एक छोटा सा पड़ाव: पीएम मोदी

उन्होंने जनता से अपील किया कि जो लोग भी टीकाकरण के लिए पात्र पाए गए हैं वह टीका जरूर लगवाएं टीका के बारे में चर्चा करते हुए सदर सांसद ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।सरकारी अस्पतालों में निशुल्क टीकाकरण हो रहा है जबकि निजी अस्पतालों में 250 रुपये प्रति डोज लगाए जा रहे हैं। कोरोना के मद्देनजर वैक्सीन लगाने के लिए विभाग वार सूची बन रही है जिसका संज्ञान सांसद रवि किशन ने लिया।सांसद रवि किशन ने कमिश्नर जयंत नारलीकर से जानकारी लेते हुए बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए विभागों में कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई जा रही है इस हेल्पडेस्क के जरिए लोगों को कोरोनावायरस जागरुकता की जानकारी दी जाएगी इस पर लापरवाही होने पर कार्यवाही भी की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़