कोविड की बूस्टर खुराक की जरूरत पर विचार कर रहे सरकार के वैज्ञानिक समूह

Booster Dose
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त खुराक के समय और टीकाकरण की उम्र कम करने के संबंध में विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। भूषण ने कहा, इसलिए हमारा रुख वही है।

नयी दिल्ली|  सरकार के वैज्ञानिक समूह कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं और वे भारत के साथ ही दुनिया भर के सभी आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बूस्टर खुराक के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक कोविड कामकाजी समूह है जिसने इस संबंध में कई बार चर्चा की है।

उन्होंने कहा, ... विचार-विमर्श चल रहा है और हम दुनिया भर के साथ ही भारत के सभी वैज्ञानिक आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। हम विचार-विमर्श कर रहे हैं और अपनी नीति तैयार कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त खुराक के समय और टीकाकरण की उम्र कम करने के संबंध में विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। भूषण ने कहा, इसलिए हमारा रुख वही है।

और जब हम विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य कहते हैं, तो मैंने विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के कुछ पहलुओं का उल्लेख किया था।

एक पहलू एंटीबॉडी और उनके व्यवहार से संबंधित है। दूसरा पहलू ‘टी-कोशिकाओं’ और उनके व्यवहार से संबंधित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़