PM मोदी ने कहा, सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से है प्रतिबद्ध

Government committed to growth of agriculture sector, says PM Modi
[email protected] । Jul 4 2018 6:03PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज की लागत का 1.5 गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का अपना वादा पूरा किया है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने किसानों को उनकी उपज की लागत का 1.5 गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने धान के एमएसपी में तीव्र 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। यह निर्णय ऐसे समय किया गया है जब आम चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि किसान भाइयों - बहनों को सरकार ने लागत के 1.5 गुना एमएसपी देने का जो वादा किया था, आज उसे पूरा किया गया है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इस बार ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। सभी किसान भाइयों-बहनों को बधाई।  

उन्होंने लिखा है, ‘कृषि क्षेत्र के विकास और किसान कल्याण के लिए जो भी पहल जरूरी हैं , सरकार उसके लिए प्रतिबद्ध है। हम इस दिशा में लगातार कदम उठाते आए हैं और आगे भी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़