सरकारी विभाग कैबिनेट निर्णयों पर कार्रवाई रिपोर्ट आनलाइन करेंगे
सभी सरकारी विभागों से कहा गया है कि वे कैबिनेट एवं उसकी समितियों से महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में कार्रवाई रिपोर्ट के ब्यौरे नियमित रूप से आनलाइन अद्यतन करें।
सभी सरकारी विभागों से कहा गया है कि वे कैबिनेट एवं उसकी समितियों से महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में कार्रवाई रिपोर्ट के ब्यौरे नियमित रूप से आनलाइन अद्यतन करें। ई-समीक्षा नामक एक पोर्टल पहले ही कायम कर दिया है जिसमें संबद्ध विभाग द्वारा नियमित आधार पर प्रत्येक निर्णय के बारे में की गयी कार्रवाई संबंधी सूचनाओं को डाला जाएगा। कैबिनेट सचिव ने हाल में सभी केन्द्रीय सरकारी विभागों के सचिवों से कहा कि उनके द्वारा अपलोड की जाने वाली कार्रवाई रिपोर्ट में कैबिनेट तथा कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति के निर्णयों और निर्देशों के प्रत्येक बिन्दु के लागू करने की स्थिति परिलक्षित होनी चाहिए।
ई-समीक्षा एक रियल टाइम आनलाइन सिस्टम है। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष दी गयी प्रस्तुति के दौरान किये गये निर्णयों पर हुई कार्रवाई की निगरानी की जाती है।
अन्य न्यूज़