अर्थव्यवस्था को चौपट कर मौन बैठी है सरकार: प्रियंका गांधी

government-is-sitting-silently-by-destroying-the-economy-priyanka-gandhi
[email protected] । Sep 8 2019 4:12PM

उन्होंने ‘100 दिन कोई विकास नहीं’ हैशटैग के साथ किये इस ट्वीट में आगे कहा, ‘‘ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से, करके कपट...जन-जन से छुपा रहे देश की हालत विकट।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था चौपट कर के मौन बैठी हुई है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की विकट स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सरकार) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रियंका ने केंद्र की भाजपा सरकार पर यह प्रहार किया। 

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा: वेंकैया नायडू, अमित शाह सहित कई हस्तियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

कांग्रेस महासचिव ने एक ट्वीट में कहा,‘‘अर्थव्यवस्था चौपट, मौन बैठी है सरकार। संकट में हैं कम्पनियाँ, ठप्प हो रहा व्यापार।’’ उन्होंने ‘100 दिन कोई विकास नहीं’ हैशटैग के साथ किये इस ट्वीट में आगे कहा, ‘‘ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से, करके कपट...जन-जन से छुपा रहे देश की हालत विकट।’’

इसे भी पढ़ें: गडकरी की नेताओं को सलाह, एक विचारधारा पर टिके रहिए और पार्टी बदलने से बचिए

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़