लॉकडाउन में शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होने देने के उपाय कर रही है सरकार: निशंक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 14 2020 8:34PM
नायडू ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय सहित केन्द्र शासित क्षेत्रों के पांच केन्द्रीय विश्वविद्यालयोंके कुलपति और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर शिक्षण कार्य की निरंतरता का जायजा लिया था।
नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर लॉकडाउन के दौरान शिक्षण संस्थाओं में शैक्षिक कार्य प्रभावित नहीं होने के उपायों की जानकारी दी। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक निशंक ने नायडू को बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण देशव्यापी बंदी के दौरान शिक्षण संस्थानों द्वारा शिक्षण सत्र को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कारगर उपाय किये गये हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसके लिये अत्याधुनिक तकनीक की भी भरपूर मदद ली जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नायडू ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय सहित केन्द्र शासित क्षेत्रों के पांच केन्द्रीय विश्वविद्यालयोंके कुलपति और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर शिक्षण कार्य की निरंतरता का जायजा लिया था। नायडू ने अध्ययन अध्यापन कार्य की निरंतरता को बनाये रखने के लिये ऑनलाइन क्लास सहित अन्य तकनीकि उपायों को अपनाने की जरूरत पर बल देते हुये शिक्षकों और छात्रों से लॉकडाउन के समय का सदुपयोग रचनात्मक कार्यों में करने की अपील की है।आज माननीय उपराष्ट्रपति श्री @MVenkaiahNaidu जी से भेंट कर उन्हें कोविड-19 के चुनौती के दृष्टिगत शैक्षिक सत्र के संचालन हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।@VPSecretariat #IndiaBattlesCoronavirus pic.twitter.com/j71t8wWJZA
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़