सरकार 2022 तक सभी को घर दिलाने की दिशा में कर रही काम: मोदी

government-is-working-towards-getting-everyone-home-till-2022-says-modi
[email protected] । Feb 13 2019 8:46PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2019- 20 के अंतरिम बजट से आवास क्षेत्र को काफी फायदा होगा। बजट में घर खरीदारों के साथ साथ किरायेदारों के लिये भी कई प्रोत्साहन दिये गये हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार 2022 तक सभी के लिए घर बनाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में जोर-शोर से काम कर रही है। मोदी ने यहां रीयल एस्टेट सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिये डेढ़ करोड़ मकान बनाये जा चुके हैं। ये मकान दोगुनी गति से बनाये गये हैं ताकि 2022 तक लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले PM ने की पूर्ण बहुमत वाली सरकार की पुरजोर वकालत

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019- 20 के अंतरिम बजट से आवास क्षेत्र को काफी फायदा होगा। बजट में घर खरीदारों के साथ साथ किरायेदारों के लिये भी कई प्रोत्साहन दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बजट में पांच लाख रुपये तक की कमाई वालों को आयकर से पूरी छूट दी गई है। इसका लाभ भी आवास क्षेत्र को मिलेगा क्योंकि जो भी पैसा बचेगा वह आवास क्षेत्र में जायेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़