भारत सरकार ने 111 नौसेना हेलीकॉप्टर खरीदने का किया फैसला

government-of-india-decided-to-purchase-111-naval-helicopters

इस परियोजना से सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और भारत में हेलीकॉप्टरों की निर्माण क्षमता को प्रोत्साहित करेगी।

नयी दिल्ली।रक्षा मंत्रालय ने 111 नौसेना उपयोगिता हेलीकॉप्टरों (एनयूएच) की खरीद के लिए संभावित भारतीय सामरिक साझेदारों एवं विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं के नाम छांटने के लिए अभिरुचि पत्र यानी 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' जारी किया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह बताया गया। ये हेलीकॉप्टर चेतक मॉडल की जगह लेंगे और इनका इस्तेमाल विमान से फेंके गए गोलों में हताहतों की तलाश, बचाव या उन्हें सुरक्षित निकाले जाने में किया जाएगा।

इसे भी पढ़े: पोखरण में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त

इन 111 में से 95 हेलीकॉप्टरों का निर्माण भारत में उसके द्वारा चुने गए भारतीय सामरिक साझेदार करेंगे।इस कई अरब डॉलर वाले प्रस्ताव को पिछले साल अगस्त में रक्षा खरीद परिषद ने मंजूरी दी थी।इस परियोजना से सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और भारत में हेलीकॉप्टरों की निर्माण क्षमता को प्रोत्साहित करेगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़