सरकारी अधिकारियों ने दिल्ली सचिवालय में मंत्री का घेराव किया

Government officials surrounded minister in Delhi secretariat
[email protected] । Feb 20 2018 7:18PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई के कुछ घंटों बाद दिल्ली सचिवालय में आज सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राज्य के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन का घेराव किया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई के कुछ घंटों बाद दिल्ली सचिवालय में आज सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राज्य के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन का घेराव किया। दिल्ली सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नारेबाजी की और दोपहर हुसैन को छठी मंजिल पर स्थित उनके कार्यालय में जाने से रोका। सूत्रों ने बताया कि बाद में पुलिस को उन्हें उनके कार्यालय तक स्कार्ट करना पड़ा। 

घटना के बारे में हुसैन ने बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह सरकारी कर्मचारी हैं लेकिन मैं उन्हें पहचान लूंगा। ’’बाद में मंत्री ने आईपी एस्टेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी और खुद पर हमला किये जाने का आरोप लगाया। हालांकि, दिल्ली सरकार कर्मचारी संगठन के महासचिव दीपक भारद्वाज ने इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि जब नारेबाजी हो रही थी तभी मंत्री आये लेकिन किसी ने उनके साथ हाथापाई नहीं की। सैकड़ों सरकारी कर्मचारी सचिवालय की दूसरी मंजिल पर एकत्र होकर उन आप विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे जिन्होंने मुख्य सचिव के साथ कथित रूप से हाथापाई की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़