देश में रिकवरी दर 94.9 प्रतिशत, अब तक 24.61 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन: सरकार

luv
अंकित सिंह । Jun 11 2021 4:39PM

पिछले 4 दिनों से देश में 1 लाख से कम नए मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 196 रह गए हैं।

सरकार ने कहा है कि भारत में सात मई को कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में लगभग 78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, पिछले 24 घंटों में 91,702 मामले देश में दर्ज़ किए गए। पिछले 4 दिनों से देश में 1 लाख से कम नए मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 196 रह गए हैं।

लव अग्रवाल ने कहा कि 3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था, अब रिकवरी रेट 94.9% हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,34,580 रिकवरी हुई हैं। अब तक 24.61 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स की पहली डोज़ पर अच्छा काम किया गया, अब हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि इनको दूसरी डोज़ समय पर लगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़