सरकार ने भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम कालीसूची से हटा दिए

government-removed-312-foreign-sikh-nationals-involved-in-anti-india-activities-from-blacklist
[email protected] । Sep 13 2019 12:04PM

अधिकारी ने बताया, ‘‘ भारत सरकार ने काली सूची में सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 314 विदेशी नागरिकों के नामों की समीक्षा की और अब इस सूची में सिर्फ दो नाम हैं।’

नयी दिल्ली। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे 312 विदेशी सिखों के नाम काली सूची से हटा दिए हैं। अब इस सूची में सिर्फ दो नाम बचे हैं। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने काली सूची में दर्ज विदेशी सिख नागरिकों के नामों की समीक्षा की और उसके बाद यह फैसला लिया गया।

इसे भी पढ़ें: पाक को बड़ा झटका, APG ने टेरर फंडिंग के लिए ब्लैकलिस्ट में डाला

अधिकारी ने बताया, ‘‘ भारत सरकार ने काली सूची में सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 314 विदेशी नागरिकों के नामों की समीक्षा की और अब इस सूची में सिर्फ दो नाम हैं।’’ इस काली सूची से जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, वह अब भारत में अपने परिवारों से मिलने आ सकते हैं और अपनी जमीन से दोबारा जुड़ सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़