नौजवानों की चिंता करना सरकार का दायित्व, शस्त्र न उठाएं: मोदी

Government''s obligation to worry about youth, do not take up arms: Modi
[email protected] । Apr 15 2018 11:28AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा के रास्ते पर गए नौजवानों से आज कहा कि उनके अधिकारों की चिंता करना सरकार का दायित्व है। उन्हें शस्त्र उठाने की जरूरत नहीं है।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा के रास्ते पर गए नौजवानों से आज कहा कि उनके अधिकारों की चिंता करना सरकार का दायित्व है। उन्हें शस्त्र उठाने की जरूरत नहीं है। मोदी ने नक्सल प्रभावित बीजापुर के जांगला गांव में ‘आयुष्मान भारत’ के पहले चरण की शुरूआत करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह नौजवानों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हैं। 

उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर वह हिंसा के रास्ते पर गए नौजवानों से कहना चाहेंगे कि बाबा साहब आंबेडकर ने हमें संविधान दिया है। आपके हकों की रक्षा का पूरा ख्याल बाबा साहब आंबेडकर के संविधान में है। आपके हकों की चिंता करना सरकार का दायित्व है। आपको शस्त्र उठाने की जरूरत नहीं है। जिंदगी तबाह करने की जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह माताओं और पिताओं को कहना चाहते हैं कि आपके बच्चे, आपके बेटे बेटियां किस राह पर चल पड़े हैं। लेकिन जरा सोचिए उनके मुखिया कौन हैं। उनका एक भी मुखिया आपके इलाके का नहीं है। आपके बीच में पैदा नहीं हुआ है। वह कहीं बाहर से आए हैं। वे मरते नहीं हैं, वे जंगलों में छिपकर सुरक्षित रहते हैं और आपके बच्चों को आगे करके उनको मरवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आपके बच्चों को स्कूली शिक्षा मिले। आपके फसलों का पूरा दाम मिले। आपको सम्मान की जिंदगी मिले। दवाई हो, पढ़ाई हो, कमाई हो, ये सारी आवश्कताएं पूरी हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक आ सकें इसलिए सुरक्षा बल के जवान जिंदगी खपा देते हैं। आपके यहां रास्ता बने, सड़क बने इसलिए वे बलिदान देते हैं। आपके यहां टेलीफोन का टावर लग जाए इसलिए वह गोलियां खाता है। विकास के लिए वह मुट्ठी में जिंदगी को लिए सेवा करने के लिए आया है।

मोदी ने लोगों से विकास के रास्ते पर चलने और देश को नई उचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया।  मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत ‘बाबा साहब आंबेडकर अमर रहे’ के नारे से की और स्थानीय हल्बी बोली में लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने बस्तर के शहीदों को याद किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़