सरकार ओला प्रभावित किसानों से अपराधियों जैसा बर्ताव बंद करे: विपक्ष

Government should stop treating farmers like criminals: Opposition
[email protected] । Feb 20 2018 6:57PM

भाजपा की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार पर ओला प्रभावित किसानों से अपराधियों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी ने मांग की कि फसलों के नुकसान के आकलन के तहत किसानों के हाथों में स्लेटें थमाकर तस्वीरें लेने का चलन बंद होना चाहिए।

मुंबई। भाजपा की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार पर ओला प्रभावित किसानों से अपराधियों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी ने मांग की कि फसलों के नुकसान के आकलन के तहत किसानों के हाथों में स्लेटें थमाकर तस्वीरें लेने का चलन बंद होना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने एक ट्वीट में कहा कि स्थानीय अधिकारी क्षतिग्रस्त फसलों के पास किसानों को खड़ा कर उनके हाथ में स्लेट थमा देते हैं, जिस पर उनके नाम लिखे होते हैं, और पंचनामा की प्रक्रिया के तहत उनकी तस्वीरें लेते हैं।

चव्हाण ने उस्मानाबाद जिले के उमरगा तालुका के चिंचोली भयूर गांव की एक महिला की तस्वीर भी डाली जिसे उसके खेत में खड़ाकर एक स्लेट थमाई गई है और उस पर उसका नाम लिखा हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘क्या किसान अपराधी हैं? सरकार होश में तो है?’’ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने मांग की कि किसानों के हाथों में स्लेट थमाकर तस्वीरें लेने के चलन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़