जीएसटी पर चिंता दूर करने के लिए कार्यक्रम चलाएगी सरकार

[email protected] । Aug 10 2016 11:10AM

सरकार वस्तु एवं सेवा कर को एक अप्रैल, 2017 से लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में सरकार ने छोटे व्यापारियों की चिंता दूर करने के लिए कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।

सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक अप्रैल, 2017 से लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में सरकार ने छोटे व्यापारियों की चिंता दूर करने के लिए कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को यहां एक संगोष्ठी में कहा, ‘‘हम जीएसटी को लक्षित तारीख तक लागू करने के लिए इससे संबंधित औपचारिकताओें को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि जीएसटी से आर्थिक क्रांति आएगी। सरकार जीएसटी के संबंध में औपचारिकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है। इनमें 29 में से आधे राज्यों द्वारा जीएसटी को अनुमोदित करना भी शामिल है। मेघवाल ने कहा कि हम इस बारे में कार्यक्रम शुरू करेंगे, हम व्यापारियों, छोटे व्यापारियों से मिलेंगे और उनकी चिंता दूर करने का प्रयास करेंगे।

इस बीच, मेघवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर पर बदले की कार्रवाई के तहत आयकर छापों के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि यदि गैरकानूनी काम करता है तो उसे कानूनी जांच से गुजरना होगा। मेघवाल ने कहा कि यह सरकार बदले की भावना से काम नहीं करती। दिल्ली के छतरपुर के विधायक के फार्महाउस और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने जुलाई में छापा मारा था। अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 130 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़