भारतीय संकेत भाषा को देशभर में मानकीकृत करेगी सरकार, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 25 2020 3:23PM
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘‘भारतीय संकेत को देशभर में मानकीकृत किया जाएगा और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की पाठ्यक्रम सामग्री विकसित की जाएगी, जो बधिर विद्यार्थियों द्वारा उपयोग की जाएगी।’’
नयी दिल्ली। सरकार भारतीय संकेत को देशभर में मानकीकृत करेगी और छात्रों के लिए इससे संबंधित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की पाठ्यक्रम सामग्री विकसित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यह जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी और कहा कि जहां संभव एवं प्रासंगिक हो, वहां स्थानीय सांकेतिक भाषाओं का सम्मान किया जाएगा और उनका शिक्षण दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री बोले, मातृभाषा में पठन पाठन से स्थानीय भाषाओं और बोलियां का हो सकेगा संरक्षण
निशंक ने कहा, ‘‘भारतीय संकेत को देशभर में मानकीकृत किया जाएगा और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की पाठ्यक्रम सामग्री विकसित की जाएगी, जो बधिर विद्यार्थियों द्वारा उपयोग की जाएगी।’’ गौरतलब है कि ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ डीफ’ के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 18 लाख बधिर हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़